अररिया : जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बिहार कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत पेस्टीसाइड & फर्टिलाइजर एप्लीकेटर विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

अररिया, 14 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, आत्मा अररिया के सौजन्य से 13 सितंबर को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बिहार कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत पेस्टीसाइड & फर्टिलाइजर एप्लीकेटर विषय पर प्रशिक्षण उपरांत सभी 29 सफल अभर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अररिया संजय कुमार ने की। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अररिया, उप पारियोजना निदेशक आत्मा अररिया, सहायक तकनीकी प्रबंधक अररिया एवं कौशल विकास मिशन में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त अररिया द्वारा किसानों को बताया कि आप सभी इस प्रशिक्षण लाभ लीजिए और अपने आस पास के किसानो को भी इसका लाभ दीजिए, क्योंकि किसानों को खेती में कीड़े और बीमारी की पहचान नहीं होने से काफी नुकसान होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में सभी को 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया गया। इसमें कुल 29 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें पेस्टीसाइड & फर्टिलाइजर एप्लीकेटर विषय का प्रशिक्षण दिया गया है। इससे किसानों किस फसल में कितनी मात्रा में कौन सा फर्टिलाइजर देना है और फसलों में बीमारी और कीड़ा की पहचान कर सही दवा का प्रयोग करना और जमीन की पहचान, मिट्टी जांच के फायदे इत्यादि की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी उक्त प्रशिक्षण का लाभ, खेती कर खेती में लागत कम कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।