अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डबल मर्डर से दहला जहानाबाद, बेखौफ हुए अपराधी…

बिहार के जहानाबाद में देर रात दिनांक-29.05.2017 डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया।परसविगहा थानाक्षेत्र के मांदिल टोला बेलदारी विगहा गांव के समीप दो युवकों की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि परसविगहा थाना क्षेत्र के बेलदारी विगहा गांव के समीप सोमवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो युवकों की हत्या कर दी गई।गौर करे की मृतक वेलदारी विगहा निवासी निर्मल कुमार 21 वर्ष तथा सिंटू कुमार 18 वर्ष है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक निर्मल के परिवार के लोगों को गांव के ही रमेश के साथ जमीन का विवाद चल रहा था।इस बात को लेकर दिनांक-28.05.2017 को दोनों के बीच विवाद हो गया था।दिनांक-29.05.2017 को निर्मल के घर कुछ संबधी आए हुए थे, उन लोगों के लिए वह अपने गांव के सिंटू के साथ मछली लाने सेरथुआ बाजार गया था।गांव पहुंचने के पहले ही निर्मल को गोली मारकर तथा सिंटू की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!