राज्य
विधायक ने डीडीसी को सौंपा विधायक निधि से 10 लाख का अनुशंसा पत्र।…
उर्दू प्राथमिक विद्यालय बडौरा को बनाया जायेगा क्षेत्र का मॉडल विद्यालय - विधायक

गुड्डू कुमार सिंह/आरा। उर्दू प्राथमिक विद्यालय बडौरा का भवन निर्माण को लेकर अगिआँव विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व मे चलाये गये सडक पर स्कूल आन्दोलन के दौरान डीडीसी भोजपुर विक्रम विरकर से किये गये गये वायदे के अनुसार विधायक ने अपने फंड से 10 लाख रूपये का अनुशंसा पत्र सौंपा।विधायक ने कहा कि भवन निर्माण के लिए यदि और भी राशि की जरूरत पडी तो दी जायेगी।उन्होने कहा कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय बडौरा को क्षेत्र का मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा साथ ही अगिआँव विधानसभा के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की चाहरदीवारी हाई स्कूलो के जर्जर खेल मैदानो को खेलने योग्य बनाने हेतू एवं सभी स्कूलो मे बेंच डेस्क की ब्यवस्था करने के लिए डीडीसी को 10 लाख का अनुशंसा पत्र सौंपा गया है।