राज्य

जमशेदपुर, परसुडीह खास महल से लेकर परसुडीह बाजार होते हुए गोविंदपुर लगभग 8 किलोमीटर तक जर्जर सड़क बहुत जल्द तैयार होगी।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के परसुडीह खास महल से लेकर परसुडीह बाजार होते हुए गोविंदपुर लगभग 8 किलोमीटर तक जर्जर सड़़क बहुत जल्द तैयार होगी । इसे लेकर पथ निर्माण के विभाग के इंजीनियर ने पूरे क्षेत्र का सर्वे किया जिसमें मुख्य रूप से विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे।

पिछले कई वर्षों से सड़क का हाल बेहाल है स्थिति इतनी विकराल है कि लगातार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं 10 मिनट का सफर लोगों को 1 घंटे में तय करना पड़ रहा है 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन द्वारा ही सड़क का निर्माण किया गया था और 10 वर्षों बाद पुनः उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में बहुत जल्द सड़क का निर्माण होने वाला है इसे लेकर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने प्राकलन राशि के लिए पूरा क्षेत्र का भ्रमण किया ।जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि जब से उनकी सरकार बनी है तब से उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र वासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को सड़क की समस्याओं से अवगत कराया था जहां मुख्यमंत्री द्वारा पथ निर्माण विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने का आदेश जारी किया और आज यह कार्य धरातल पर उतर गया उन्होंने कहा आज जो लोग आंदोलन कर रहे हैं उनके सरकार के समय में वे झांकने तक नहीं आये और आज आंदोलन का रुप अख्तियार कर आम लोगों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि क्षेत्र के विधायक ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए पहले ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!