हिंदू जागरण मंच तरारी द्वारा आयोजित महाआरती में हनुमान चालीसा का हुआ वितरण।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी | सावन के अंतिम सोमवारी को तरारी प्रखण्ड के बिहटा गाँव के मंदिर प्रांगण में सुबह 9:00 से लेकर संध्या 5:00 तक रुद्राभिषेक किया गया ,और उसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। संध्या बेला में मंदिर में महाआरती अनुष्ठान मंदिर के मुख्य आचार्य के नेतृत्व में विधिवत संपन्न हुआ। इस महाआरती का आयोजन तरारी हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया गया। जिससे पूरा बिहटा गांव हर हर महादेव व जय श्रीराम के नारों से गुंजयमान हो उठा। इस महाआरती में हिन्दू जागरण मंच के प्रखण्ड संयोजक गोलू यादव, प्रखण्ड युवा वाहिनी संयोजक राजा प्रताप सिंह , मिडिया प्रभारी अनिश कुमार पाल, जिला कार्य समिति सदस्य प्रवीण मिश्रा,मिकूं सिंह, शुभम तिवारी,अमन सिंह, धीरज पाण्डेय, प्रिंस सिंह, रिशिकान्त पाण्डेय, पिन्टु सिंह,राजा सिंह,गोलू सिंह,दिपक सिंह,आदित्य , सन्टि सिंह,अंशु सिंह, शिबु समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।