राज्य

जमशेदपुर, 29 अगस्त को लिपिघुटु के कार्डधारी राशन को लेकर प्रखंड का घेराव करेंगे।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, पोटका। अगस्त माह के राशन को लेकर पूरे प्रखंड में हल्ला हो ही रहा है वही इसी प्रखंड के कुलड़िहा पंचायत अंतर्गत लिपिघुटु के सैकड़ो कार्डधारियों को अभी तक जुलाई माह का भी राशन नहीं मिला है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पोटका विधान सभा प्रभारी उपेंद्र नाथ सरदार उर्फ राजू आज जब लिपिघुटु दौरा पर गए तब वहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में ग्रामीण खाद्यान्न विभाग के प्रति काफी आक्रोशित दिखे। ग्रामीणों ने श्री उपेन्द्रनाथ सरदार से शिकायत किया कि जुलाई माह का खाद्यान्न अभी तक नही मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में एम ओ से भी शिकायत किया लेकिन नतीजा कुछ नही निकाला। बैठक में उपेंद्र नाथ सरदार ने कहा कि आगामी 29 अगस्त को जुलाई माह के राशन को लेकर प्रखंड के घेराव किया जाएगा। जिसमे सैकड़ो कार्डधारी अपने राशन कार्ड के साथ उपस्थित रहेंगे। आज की बैठक में प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष होपना महाली, ग्राम प्रधान राम सिंह सरदार, जेक्की महाली, रायमनी सिंह, चंपा टुडू, मालती आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button