जमशेदपुर, इलाज कराने हेतु मिश्रा नर्सिंग होम अपने स्कूटी से लेकर जा रही महिला को तेज रफ्तार गाड़ी के चपेट में आने इलाज के दौरान मौत।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : बालिगुमा निवासी कृष्णा गिरी जी अपने धर्मपत्नी मंजू देवी की तबीयत खराब रहने पर इलाज कराने हेतु एन एच 33 मिश्रा नर्सिंग होम अपने स्कूटी से लेकर जा रहे थे मिश्रा नर्सिंग होम से पहले तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी के बगल से रगड़ते हुए गुजर जाने के कारण मंजू देवी स्कूटी से गिर गई उनके माथे में गंभीर चोट लग गई बेहतर इलाज के लिए कृष्णा गिरी जी पत्नी मंजू देवी को लेकर एमजीएम अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया टाटा मुख्य अस्पताल ले जाने पर मौजूद डॉक्टरो ने मंजू देवी को मृत्यु घोषित कर दिया । कृष्णा गिरी ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया देर रात लगभग 12:00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह बालिगुमा कृष्णा गिरी के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी एमजीएम थाना के थानेदार को देते हुए मंजू देवी का शव शीत गृह में रखवाने का कार्य किया ।