किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

किशनगंज : एनएच का बोर्ड लगाओ ओवरलोड चलाओ, विभाग मौन

ओवरलोड वाहनों के परिचालन बड़े ही शानदार तरीके से किया जा रहा है, जिसे ना कोई रोकने वाला है, ना कोई टोकने वाला है, मानो कि यह लोग विभाग से परमिशन ले लिए हो और खुल्लम-खुल्ला एंट्री का खेल कर रहे हो

ओवरलोड वाहनों के आगे एनएच ऑन ड्यूटी का बोर्ड लगाकर परिवहन नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां, कहने को तो जिले मे DTO, MVI और RTO है। पर कार्रवाई शून्य है। 

किशनगंज, 16 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर प्रतिदिन ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व की क्षति के साथ साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन् बड़े ही शानदार तरीके से किया जा रहा है जिसे ना कोई रोकने वाला है ना कोई टोकने वाला है। मानो के यह लोग विभाग से परमिशन ले लिए हो और खुल्लम-खुल्ला एंट्री का खेल कर रहे हो। तभी तो कार्रवाई जीरो बटा सन्नाटा है। ओवरलोड वाहनों के आगे एनएच ऑन ड्यूटी का बोर्ड लगाकर परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए परिवहन नियमों को ताक पर रखते हुए दिन के उजाले में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का खेल चला रहे है और इसकी कोई सुध लेने वाला जिला मे नहीं है। बालू लदे ओवरलोड वाहनों के परिचालन की सूचना खनन विभाग को पूर्व में भी दी गई लेकिन कार्रवाई नजर नहीं आई। जब कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही हो रही हो तो फिर ओवरलोड वाहनों के परिचालन करवाने वाले को किसी बात का डर नहीं है तभी तो जिला प्रशासन को ओवरलोड वाहनें सड़कों पर अंगूठा दिखाते हुए नजर आ रही है। मामले में अब उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि मामला प्रकाश में आ सके कि आखिर किन के संरक्षण में ओवरलोड का काला धंधा और एंट्री का धंधा जिले मे फल-फूल रहा है और इसका जिम्मेदार कौन है।

Related Articles

Back to top button