किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन में चलाया गया जांच अभियान
सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है

किशनगंज, 13 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर रेल थाना पुलिस व आरपीएफ के द्वारा किशनगंज रेलवे स्टेशन में जांच अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ व रेल थाना पुलिस दोनो प्लेटफार्म में सतर्कता बरतते हुए जांच कर रही है। साथ ही विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में भी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। रेल थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने सुरक्षा बलों के साथ रविवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म में संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाया जा रहा था। वही सोमवार को स्वान दस्ता के द्वारा चेकिंग की जाएगी। टीम के द्वारा रेल पटरियों की भी जांच की गई। जांच के दौरान रेल थानाध्यक्ष व आरपीएफ निरीक्षक यात्रियों से सतर्कता बरते जाने की अपील कर रहे थे। ट्रेनों में भी यात्रियों से चौकस रह कर यात्रा किये जाने की अपील की जा रही थी। साथ ही सतर्क होकर यात्रा करने की अपील की जा रही थी। सतर्कता बरते जाने को लेकर स्टेशन से अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था। वही यात्रियों से यह भी अपील की जा रही थी कि रेल पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। यात्रा के दौरान अपने सह यात्रियों व अनजान से किसी प्रकार का पेय पदार्थ व खाने की चीजें न लें। ऐसे मामलों में नशा खुरानी गिरोह इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर यात्रियों के सामानों को उड़ाने की फिराक में रहते हैं। सतर्कता बरतेंगे तो किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी। आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन स्टेशन में सतर्कता बरती जा रही है। जिसमे प्लेटफार्म व ट्रेनों में रेल पुलिस के सहयोग से यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है।