किशनगंज : कबीर सदन में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यक्रम आयोजित
करनलाल गणेश बने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जदयू पदाधिकारियों ने बुके और माला पहनाकर दिया बधाई

किशनगंज, 30 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, कबीर सदन में रविवार को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर करणलाल गणेश को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के किशनगंज जिलाध्यक्ष प्रदेश से मनोनीत होने पर जदयू पदाधिकारियों ने बुके और माला पहनाकर बधाई दी। वही जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश की अध्यक्षता में जिले के सातों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों को मनोनीत पत्र देते हुए माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रखंड अध्यक्षों को पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों को जन जन तक पहुंचाने अति पिछड़ा समाज की संख्या बहुत है उस में जनता दल यूनाइटेड से जोड़ना है और अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना इस प्रकोष्ठ का लक्ष्य है। इस अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ जदयू नेता प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जिला महासचिव रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अमीर मिनहाज, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, जिला महासचिव डा. नजीरुल इस्लाम, महादलित जिलाध्यक्ष बलराम दास, जिला उपाध्यक्ष आशीष सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।