सालों से बसे गरीब भूमिहीनों को पर्चा निर्गत करे सरकार—मनोज मंज़िल।…

गुड्डू कुमार सिंह:-विधायक मनोज मंज़िल ने भूमिहीनों को जमीन का पर्चा निर्गत करने,ताड के पेड़ से गिरने पर मूवावजे का प्रावधान करने एवं महादलित टोलों एवं स्कूलों में चापाकल लगाने की मांग को विधानसभा में उठाया ।
विधायक ने मॉनसून सत्र के चौथे दिन अपने तारांकित प्रश्न में चरपोखरी प्रखंड के ग्राम इटौर और मानसागर में 50 साल से ज्यादा समय से बसे गरीब,भिमिहीनों को पर्चा निर्गत करने की मांग को उठाया,जबाब में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री आलोक मेहता ने जबाब देते हुए कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में सर्वे करा कर पर्चा निर्गत करवाने की बात कही । विधायक ने ताड़ के पेंड पर ताड़ी,नीरा उतारने के क्रम में गिरने से हुई मृत्यु पर मुआवजा देने के प्रावधान करने के मुद्दे को सदन में उठाया,ज्ञात हो कि विगत दिनों समस्तीपुर जिले के काली चौक निवासी अर्जुन चौधरी की ताड़ी उतारते समय ताड़ के पेड़ से गिरने से मौत हो गई थी,विधायक ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को सदन में उठाया । साथ ही अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मांझी टोलों में चापाकल लगाने एवं स्कूलों में चापाकल लगाने की मांग को विधानसभा में उठाया ।