ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : पौआखाली में उद्घाटन से पहले ही सड़क हुई ध्वस्त, जीआर इंफ्रा करवा रही है काम

इससे पूर्व जीआर इंफ्रा द्वारा निर्माणाधीन पुल का पाया धंसने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद अब सड़क धंसने का मामला भी प्रकाश में आया है

किशनगंज, 12 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज में अररिया गलगलिया सड़क चौड़ीकरण का कार्य निर्माणाधीन है इसी बीच जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर पौआखाली एलआरपी चौक के समीप जीआर इंफ्रा द्वारा निर्माणाधीन सड़क धंस गई है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व जीआर इंफ्रा द्वारा निर्माणाधीन पुल का पाया धंसने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद अब सड़क धंसने का मामला भी प्रकाश में आया है। मौके पर मौजूद स्थानीय एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बुधवार 12 जुलाई को बताया कि उद्घाटन से पहले ही सड़क ध्वस्त हो गई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या होगा। इस संबंध में मौके पर मौजूद किसी ने भी कुछ भी बताने से इंकार किया।

Related Articles

Back to top button