ठाकुरगंजभ्रष्टाचारराज्य
ठाकुरगंज : मिट्टीकरण कार्य के बाद भी नहीं लगा सूचना पट
मिट्टीकरण का कार्य इस तरीके से किया गया है कि आस पास की जमीन और कच्ची सड़क बराबर नजर आ रही है। मतलब सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गई है

किशनगंज, 11 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिन गांव पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मनरेगा योजना अंतर्गत मिट्टीकरण का कार्य किया गया। मिट्टी करण के कार्य होने के महीनों बीत गए लेकिन अब तक सूचना पर नहीं लगाया गया है। वही मिट्टीकरण का कार्य इस तरीके से किया गया है कि आस पास की जमीन और कच्ची सड़क बराबर नजर आ रही है। मतलब सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी मजदूर मंगवा कर मिट्टीकरण का कार्य किया गया है। जबकि स्थानीय मजदूर से ही मनरेगा का कार्य करने का प्रावधान है। इस संबंध में रोजगार सेवक से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु नहीं हो पाया है।