जमशेदपुर , शहर में व्यापारियों के नाक मे दम करने वाला फर्जी गैंगस्टर बंटी गुहा ककोलकत्ता से गिरफ्तार।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : जमशेदपुर सिदगोड़ा थाना में प्रेस कान्फ्रेस के मध्यम से बड़ी घटना का खुलासा किया गया है। शहर में व्यापारियों को धमका कर रंगदारी लेने वाले युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। युवक की पहचान 35वर्षीय बंटी गुहा के रूप में हुई है, जो कि फोन पर शहर के व्यापारियों को धमका कर यह बताता था कि पूर्व में भी मैंने कई हत्याकांड को अंजाम दिया है और अपनी सलामती चाहते हो, तो रुपया पहुंचा दो।युवक पर शहर के विभिन्न स्थानों में मामला दर्ज है।
बीते पांच तारीख को सिदगोड़ा निवासी जतिन स्टोर के मालिक अमित चावला ने रंगदारी की लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाना में दी थी,जिसपर करवाई करते हुए सिदगोड़ा थाना ने युवक के नंबर को ट्रेस करना शुरु किया और युवक की गिरफ्तारी कलकत्ता से की गई।
मामले की जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया की युवक का अपराधिक इतिहास रहा है।आपको बता दू की बंटी गुहा पूर्व में खुद को पुलिस वाला बता कर भी शहर के कई व्यापारियों को ठगने के आरोप में जेल जा चुका है।युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।