किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की दी गई जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की विधि, 9 सितंबर 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्य कानूनी जानकारियां दी गई

किशनगंज, 08 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा शनिवार को बहादुरगंज प्रखंड के जुलजूली पंचायत के आदिवासी टोला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव तथा पारा विधिक स्वयं सेवक ललित कुमार बसाक के साथ साथ डा० रकीब आलम के द्वारा आम लोगों को नालसा की विभिन्न योजनाओं, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की विधि, 9 सितंबर 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। ज्ञात हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के द्वारा जिले में प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, इसी क्रम में शनिवार को जूलजूली पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के प्लासमनी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता शिविर में विधिक जानकारी के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य की भी जानकारियां लोगों को दी जाती है तथा लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा जानकारी दी गई कि महिलाओं के कानूनी अधिकारों के संबंध में जागरूकता हेतु 12 जुलाई को सदर अस्पताल परिसर किशनगंज, 14 जुलाई को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर तथा 30 जुलाई को रचना भवन, किशनगंज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के विभिन्न कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button