राज्य

पटना:-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में वृक्षारोपण अभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विभागवार कार्य-योजना तथा क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। मनरेगा, वन विभाग, जीविका, शिक्षा, कृषि, स्वयंसेवी संस्थाओं/सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा वृक्षारोपण अभियान में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।

उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत कुल लक्ष्य 11,29,687 है जिसमें वन विभाग का लक्ष्य 5,01,597, मनरेगा अंतर्गत लक्ष्य 6,18,000, उद्यान विभाग अंतर्गत 10,090 है। दिनांक 10 जुलाई, 2023 को वन महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिला में बड़े पैमाने पर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत पौधों की विभिन्न प्रजातियों को लगाया जाएगा। अमरूद, आंवला, कटहल, आम, जामुन, बेल, नींबू, सहजन, शरीफा, शीशम, महोगनी, सागवान, पीपल, बरगद, कदम, अर्जुन, नीम, बकैन, महुआ, अशोक एवं अन्य पौधों को वृहत पैमाने पर लगाया जाएगा।

मनरेगा अंतर्गत अभी तक 18,200 पौधा लगाया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान तेजी से चल रहा है।

पटना वन प्रमंडल, पटना का जल-जीवन-हरियाली मिशन अंतर्गत कुल लक्ष्य 5,01,597 है जिसमें जीविका दीदियों द्वारा 3,12,097 वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ कृषि वानिकी अंतर्गत किसानों को 1,00,000 पौधों का वितरण; सार्वजनिक उपक्रमों/स्वयंसेवी संगठनों/केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों/सरकारी विभागों अंतर्गत 10,000 वृक्षारोपण; बाह्य स्रोतों यथा एनएचएआई/एनटीपीसी इत्यादि द्वारा 5,000 वृक्षारोपण; वन विभाग द्वारा 36,000 वृक्षारोपण तथा 8,000 पौधों का वितरण; विद्यार्थियों को 5,000 पौधों का निःशुल्क वितरण; सरकारी विद्यालयों/महाविद्यालयों को 5,000 पौधों का वितरण; निजी शैक्षणिक संस्थानों को 2,500 पौधों का वितरण तथा स्थानीय संगठनों/क्लब/वक्फ बोर्ड को 5,000 पौधों का वितरण किया जाएगा। पटना वन प्रमंडल के पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि पटना वन प्रमंडल, पटना अंतर्गत सभी 23 प्रखंडों के लिए 05 वन प्रक्षेत्र- पटना पूर्वी, पटना पश्चिमी, बाढ़, दानापुर तथा मसौढ़ी- निर्धारित है। जीविका दीदियों द्वारा किए जाने वाले 3,12,097 वृक्षारोपण के लक्ष्य में पटना पूर्वी प्रक्षेत्र का लक्ष्य 57,505, पटना पश्चिमी प्रक्षेत्र का लक्ष्य 40,170 बाढ़ प्रक्षेत्र का लक्ष्य 65,241 दानापुर प्रक्षेत्र का लक्ष्य 63,902 तथा मसौढ़ी प्रक्षेत्र का लक्ष्य 85,279 है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को वृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए लोगों को जागरूक करने एवं लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि कार्य-योजना के अनुसार वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएँ। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी शैक्षणिक संस्थानों सहित गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित कर लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। लगाए गए पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभागों यथा वन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, शिक्षा, कृषि, उद्यान इत्यादि के पदाधिकारी आपस में सृदृढ़ समन्वय स्थापित कर निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगें। अभिलेखों का संधारण एवं डाटा इन्ट्री समुचित ढंग से करेंगे। उप विकास आयुक्त प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button