किशनगंजDistrict Adminstrationप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश

किशनगंज में 23-24 जुलाई को होगा राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा, जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। राज्यपाल की किशनगंज यात्रा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है। समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वीआईपी दौरे में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

बैठक में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, प्रतिनियुक्त कर्मी एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ड्यूटी स्थल पर पूर्वभ्रमण और पूर्ण समन्वय जरूरी

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लें और संबंधित प्रभारी से समन्वय स्थापित करें। 23 जुलाई की सुबह 8:00 बजे तक सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह संवेदनशील और प्रतिष्ठात्मक दौरा है, इसमें कोताही करने वाले पर कार्रवाई तय है।

राज्यपाल प्रोटोकॉल की संवेदनशीलता को लेकर अलर्ट

एसपी सागर कुमार ने बताया कि यह राज्यपाल का प्रथम श्रेणी का वीआईपी दौरा है, अतः अत्यधिक सतर्कता और सजगता जरूरी है। पुलिस द्वारा संभावित स्थलों का रूट मार्च और भौतिक निरीक्षण पहले ही कर लिया गया है।

संभावित प्रदर्शन को लेकर तैयारी

बैठक में यह भी बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ कुछ संगठनों के प्रदर्शन की आशंका है, इसलिए सभी प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी मानसिक व फिजिकल रूप से पूरी तरह तैयार रहें।

यातायात और कार्केट मूवमेंट की जिम्मेदारी तय

राज्यपाल के काफिले के संचालन को लेकर डीएसपी (यातायात) को वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। रूट पर ट्रैफिक नियंत्रण, वाहन फिटनेस, बाहरी सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और लॉज-होटल की चेकिंग पर विशेष ध्यान रहेगा। मीडिया को बीएसएफ कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राज्यपाल दौरा – कार्यक्रम विवरण

23 जुलाई 2025 (बुधवार)

  • 11:15 AM: खगड़ा हेलीपैड, किशनगंज आगमन
  • 11:20 AM: तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट परिसर
  • 11:40 AM – 2:00 PM: “जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर” उद्घाटन
  • 2:30 PM: बीएसएफ गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान
  • 2:35 PM: बीएसएफ गेस्ट हाउस आगमन
  • 4:30 PM: गौरामनी गांव (डॉ. अफशर आलम का पैतृक गांव) प्रस्थान
  • 5:00 – 6:00 PM: स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी
  • 6:00 PM: लाइन मोहल्ला स्थित डॉ. अफशर के आवास के लिए प्रस्थान
  • 6:25 – 7:25 PM: आवास पर कार्यक्रम
  • 7:30 PM: बीएसएफ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम

 24 जुलाई 2025 (गुरुवार)

  • 10:55 AM: “जामिया आयशा अल इस्लामिया” प्रस्थान
  • 11:00 – 12:30 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी
  • 12:30 PM: बीएसएफ गेस्ट हाउस वापसी एवं भोजन
  • 3:30 PM: खगड़ा हेलीपैड के लिए प्रस्थान
  • 3:35 PM: हेलीपैड आगमन
  • 3:40 PM: पटना के लिए प्रस्थान

विशेष निर्देश:

  • होटल, लॉज, धर्मशालाओं में जांच अभियान अनिवार्य
  • महानंदा पुल सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात
  • यातायात व्यवस्था की निगरानी हेतु कंट्रोल रूम सक्रिय
  • सादे लिबास में भी निगरानी टीमों की तैनाती

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!