ताजा खबरराज्य

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज ‘‘बिहार स्वच्छ ईंधन (सिटी बस प्रोत्साहन) योजना, 2023’’ के तहत लाभुक वाहन स्वामियों के चयन हेतु गठित चयन समिति की बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – समाहरणालय स्थिति जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी एवं दानापुर; समिति के सदस्य-सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

सदस्य-सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा समिति के समक्ष प्राप्त 65 आवेदनों को प्रस्तुत किया गया। सदस्यों द्वारा इन आवेदनों की समीक्षा कर परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 38 आवेदनों को स्वीकृत तथा 27 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। सभी योग्य लाभुकों को ‘‘बिहार स्वच्छ ईंधन (सिटी बस प्रोत्साहन) योजना, 2023’’ का लाभ देने की स्वीकृति दी गई। योजना के अंतर्गत बसों के क्रय हेतु चयनित वाहन स्वामियों को अनुदान दिया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत वाहन के एक्स शो रूम मूल्य (सभी टैक्स सहित) का 30 प्रतिशत अथवा 7 लाख 50 हजार रुपये मात्र प्रतिवर्ष अनुदान स्वरूप वाहन स्वामी को देय होगा।

पटना जिले में प्रथम चरण में 121 रिक्तियाँ है जिसके आलोक में आज 38 योग्य लाभुकों का चयन किया गया।

गौरतलब है कि पटना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत प्रदूषण की खतरनाक स्थिति के मद्देनजर वाहनजनित प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-115 के अंतर्गत आगामी दिनांक 30.09.2023 के मध्य रात्रि से पटना नगर निगम तथा दानापुर, खगौल एवं पुलवारीशरीफ नगर परिषद् क्षेत्र की सीमा में डीजल चालित सिटी बसों के परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है।

फलस्वरूप वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था एवं पटना शहरी क्षेत्र के परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार एवं सार्वजनिक हित में पटना शहरी क्षेत्र (पटना नगर निगम एवं दानापुर, खगौल तथा फुलवारीशरीफ नगर परिषद् क्षेत्र) में निजी बस संचालकों द्वारा नगर बस सेवा के अंतर्गत संचालित डीजल चालित निजी सिटी बसों को सीएनजी चालित बसों से प्रतिस्थापित करने पर वाहन स्वामियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बिहार स्वच्छ ईंधन चालित (सिटी बस प्रोत्साहन) योजना, 2023 लागू की गयी है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पटना शहरी क्षेत्र के एयर क्वालिटी इन्डेक्स को न्यूनतम स्तर पर लाना तथा बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को जनहित में कम करना है। इसके लिए वाहन स्वामियों को स्वच्छ ईंधन के उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

विदित हो कि लाभुकों के चयन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना के कार्यालय द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इच्छुक वाहन स्वामियों द्वारा निर्धारित तिथि तक जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन समर्पित किया गया।

लाभुक वाहन स्वामी द्वारा पटना शहर में परिचालित पुराने डीजल चालित सिटी बस के स्थान पर सीएनजी चालित बसों के क्रय के लिए अनुदान हेतु निर्धारित शर्तों का अनुपालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button