समाहर्ता-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज अवर निबंधन कार्यालय,फुलवारीशरीफ का निरीक्षण किया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-निबंधन कार्यालय के सामने नगर परिषद, फुलवारीशरीफ द्वारा डंप किए जा रहे कूड़ा के कारण निबंधन कार्यों से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर को नगर परिषद, फुलवारीशरीफ के कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से जनहित में इसे तुरंत अन्यत्र स्थानांतरित कराने तथा यहाँ कूड़ों के डंपिंग को रोकने का निदेश दिया ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो।
निबंधन कार्यालय के समीप उत्तर तरफ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी का पुराना, जर्जर एवं अनुप्रयुक्त आवास है। सड़क से नीचे होने के कारण इसमें बरसात के मौसम में पानी जम जाता है।अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी का नया आवास भी निर्मित हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के पुराने, जर्जर एवं अनुप्रयुक्त आवास को तोड़ने के लिए प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।
आगंतुको को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी द्वारा निबंधन कार्यालय के आस-पास पार्किंग क्षेत्र को विकसित करने का निदेश दिया गया।
निबंधन कार्यालय के पीछे से अवांछित तत्वों का आवागमन निबंधन कार्यालय की तरफ होने से निबंधन कार्य में समस्या उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यहित में निबंधन कार्यालय के पीछे दक्षिण-पश्चिम तरफ द्वार लगाने हेतु भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजने का निदेश अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर को दिया गया। इस गेट से निबंधन कार्यालय के तरफ़ प्रवेश नियंत्रित होगा तथा लोग केवल पैदल आयेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ को असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अधिकारीद्वय द्वारा सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया गया।
अवर निबंधक, फुलवारीशरीफ द्वारा ज़िलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि अभी महीने में औसतन नौ सौ दस्तावेजों का निबंधन हो रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा वेटिंग हॉल एवं मे आई हेल्प यू बूथ का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने अवर निबंधन कार्यलय के बेहतर संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अवर निबंधक, फुलवारीशरीफ को इसे जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।