देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डोली में गई थी सुसराल, पोटली में बांधकर निकाली गई बहू की लाश…

जामताड़ा यहां करमाटांड़ के डुमरिया गांव में शनिवार को एक महिला की अधजली लाश कमरे में मिली।शव के पास केरोसिन तेल का डिब्बा मिला।मृतका की मां ने कहा था कि जिस बेटी को हमने डोली में बिठाकर सुसराल भेजा था वहीं से आज पोटली में बंधकर बेटी की लाश निकली।तीन लाख रुपए के लिए उसकी हत्या कर दी गई।मृतका बबीता (23) की मां दुलारी देवी ने करमाटांड़ थाना में दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने दुलारी देवी की शिकायत पर पति,सास-ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।बबीता की हत्या के बाद से ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं।बताते चलें कि बबीता की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी।शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।बबीता की मां के अनुसार शादी के बाद ही बबीता को पति एवं अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे।बेटी की परेशानी को देखकर मां दुलारी देवी अक्सर रुपए देती थीं।कुछ दिनों पूर्व ससुराल वालों ने तीन लाख रुपए की मांग की,जिसे
   
देने में बबीता के मायके वालों ने असमर्थता जताई।बबीता के ससुराल वाले पैसा नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दे रहे थे।बबीता का एक वर्ष का बेटा भी है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!