अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

किशनगंज : जीआर इंफ्रा कंपनी की खुली पोल, गलगलिया अररिया फोर लेन सड़क में मैची पर बना पुल धंसा

पुल धंसने के मामले पर पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने लिया संज्ञान, सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी को जांच का दिया आदेश, मामले की जांच के लिए NHAI के अधिकारी भी पहुंचे

किशनगंज, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जीआर इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अररिया गलगलिया सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी रूट में कंपनी द्वारा कई पुल का निर्माण भी कराया जा रहा है। मामला किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीर गढ़ का है जहां जीआर इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा था। जो शुक्रवार के दिन धंस गया, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब निर्माणाधीन पुल धंसने के पश्चात आसपास के लोगों की भीड़ धंसे हुए पुल को देखने के लिए पहुंची।

वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि (शुक्रवार 23 जून) पुल धंस गई है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कंपनी में काम कर रहे लोगों से जब कंपनी का नाम और वजह पूछने का प्रयास किया गया तो लोग टालमटोल करने लगे और सवाल से भागने लगे। वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने कुछ भी बताने से मना कर दिया और आपस में ही बात कर रहे थे कि आखिर किस तरीके से धंसे हुए पुल को ऊपर किया जा सकेगा। पुल निर्माण कार्य तो वर्षों पहले भी हुआ करते थे लेकिन इस प्रकार की घटना शायद ही घटती थी। लेकिन अब तो यह रिवाज बन गया है कि निर्माणाधीन पुल टूट जाता है, हवा में उड़ जाता है, गिर जाता, और अब धंस भी जाता है। नदी में बरसाती पानी आते ही नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तो यह हाल है कि जीआर इंफ्रा द्वारा निर्माणाधीन पुल धंसने लगा, इसको भ्रष्टाचार न समझा जाए तो और क्या समझा जाए। अभी तो पुल के ऊपर से परिचालन भी शुरू नहीं हुआ तो यह हाल है अगर परिचालन के वक्त पुल धंस जाती तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। गरिमत रही कि वक्त रहते हैं भ्रष्टाचार की झलक पहले ही लोगों के सामने आ गई।

गौरतलब हो कि बिहार में यह पुल गिरने का नया मामला नहीं है। जीआर इंफ्रा कंपनी द्वारा निर्माण किए गए कंस्ट्रक्शनओं की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि पता चल सके कि आखिर कंपनी किन मैट्रियल का प्रयोग करके पुल निर्माण कार्य करवा रही है जो निर्माणाधीन पुल ही धंसने लगी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!