किशनगंज : डीएम ने की सभी मिलरों के साथ समीक्षा बैठक, क्षमता के अनुरूप मिलिंग कार्य करने का दिया निर्देश
निगम के संग्रहण केन्द्र पर लक्ष्य के अनुरूप सी०एम०आर० जमा कराने का निर्देश दिया गया
किशनगंज, 23 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 में अधिप्राप्ति धान के विरूद्ध सी०एम०आर० जमा करने निमित्त मिलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मिलों के द्वारा क्षमता के अनुरूप मिलिंग कार्य नहीं किया जा रहा है। सभी मिलरों को क्षमता के अनुरूप मिलिंग कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निगम के संग्रहण केन्द्र पर लक्ष्य के अनुरूप सी०एम०आर० जमा कराने का निर्देश दिया गया। मिलरों द्वारा मिलिंग क्षमता के अनुरूप मिलिंग नहीं होने के संबंध में विद्युत आपूर्ति बाधित होना बताया गया। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि मिलों में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो ताकि मिलों द्वारा धान की मिलिंग कर ससमय सी०एम०आर० निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा किया जा सके। समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं मिलर उपस्थित थे।