अररिया : डीएम की अध्यक्षता में बाल संरक्षण की दिशा में यूनिसेफ द्वारा तैयार कार्य योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित
बैठक में बच्चों के समुचित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों के व्यवहार परिवर्तन, सुरक्षा, सहभागिता व बच्चों के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी
अररिया, 22 जून (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, बाल संरक्षण की दिशा में यूनिसेफ द्वारा तैयार कार्य योजना की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी, इनायत खान की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में यूनिसेफ की बिहार प्रमुख नसिफा बिंते शफिक, यूनिसेफ के वरीय सलाहकार आर०के० महाजन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बच्चों के समुचित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों के व्यवहार परिवर्तन, सुरक्षा, सहभागिता व बच्चों के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में डीएम द्वारा स्वास्थ्य, आईसीडीएस व शिक्षा सहित संबंधित अन्य विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में विस्तृत रणनीति तैयार की गई है, ताकि गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं तक जिलावासियों की आसान पहुंच सुनिश्चित कराया जा सके। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव भी प्राप्त किया गया। यूनिसेफ की बिहार प्रमुख ने कहा कि फिलहाल यूनिसेफ पांच प्रमुख बिंदूओं पर विशेष तौर पर फोकस कर रहा है। इसमें बच्चों का विकास, बुनियादी शिक्षा, लिंग के आधार पर समानता, बालिका शिक्षा, किसी तरह के हिंसा से बच्चों का बचाव, बाल-श्रम, शोषण, एचआईवी एड्स व बच्चों के अधिकारों के वैधानिक संघर्ष के लिए किया जाने वाला काम प्रमुख है। बैठक को यूनिसेफ के वरीय सलाहकार, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने भी संबोधित किया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।