सहार बस स्टैंड पर युवक को छाती में मारी गोली।….
गुड्डू कुमार सिंह: सहार बस स्टैंड पर एक युवक को छाती पर गोली मारकर घायल कर दिया गया। गोली लगने से घायल युवक को आनन फानन में सहार सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे दोपहर को कौरनडिहरी गांव निवासी बिनोद पासवान का 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एक मोटरसाइकिल से अपने दो साथियों बिनोद पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार और रामा शंकर पासवान का पुत्र विशाल कुमार के साथ सहार बस स्टैंड में बाल कोटिंग करने आया था। ईसी बीच कौरनडिहरी गांव निवासी स्वर्गीय अखिलेश राय का पुत्र निशंत कुमार अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ मोटरसाइकिल से बस स्टैंड पर खड़ा था। जैसे ही प्रिंस कुमार अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से बस स्टैंड पर पहुच कर लिट्टी खाने एक दुकान पर जाना चह रहा था कि निशांत कुमार ने प्रिंस कुमार को छाती में गोली मार कर घायल कर दिया। गोली मारकर दोनों अप्राधि मोटरसाइकिल से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार झंगडा का कारण एक दिन पूर्व शुक्रवार संध्या को कौरनडिहरी गांव में घायल युवक द्वारा निशांत कुमार को बचपन का पुकारु नाम पकोड़ी कह कर पुकारा दिया। जिस बात को लेकर दोनों युवकों में झगड़ा झंझट और मारपीट हो गई थी। जिसको लेकर घायल युवक को निशांत कुमार द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई थी। ईधर घटना की खबर सुनकर सहार थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है