किशनगंज : चरघरिया चेकपोस्ट से 24.400 किलो ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहादुरगंज की तरफ से अररिया की ओर जा रही थी कार, पुलिस को देख कर कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बलों की सहायता से रोक लिया गया
किशनगंज, 15 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्रान्तर्गत चरघरिया चेकपोस्ट NH 327E पर गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुती कार रजि० नं०-डब्लूबी-74 जेड 9154 जो बहादुरगंज की तरफ से अररिया की ओर जा रही थी। उक्त कार पुलिस को देख कर कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बलों की सहायता से रोक लिया गया। उक्त कार में तीन व्यक्ति सवार थे। कार चालक से कार को तेजी से भगाने का कारण सख्ती से पूछताछ किया गया तो कार में गांजा होने की बात सामने आई। तत्पश्चात् नियमानुसार अंचलाधिकारी, कोचाधामन को सूचित किया गया। उनके आने के पश्चात् कार की तलाशी ली गई। कार की डिक्की में रखा हुआ सेलो टेप से लपेटा हुआ कुल 23 पैकेट गांजा पाया गया। सभी पैकेट का वजन करने पर कुल 24 कि० 400 ग्राम पाया गया। कार में सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना-अपना नाम अवधेश कुमार महतो पिता-स्व० झकर महतो सा०- अमनौर जिला- सारण, रोहित कुमार महतो पिता-जगेसर महतो सा०- चम्पासारी सुमन नगर वार्ड नं०-46 एवं करण साह पिता- राजु साह सा०-गुरूम बस्ती वार्ड नं०-03 दोनो थाना प्रधान नगर जिला-दार्जिलिंग (प०बं०) बताया गया। पकड़ाये वाहन से तीन मोबाईल फोन तथा गांजा को विधिवत् जप्त करते हुए इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं०-144/23 दि०-14.06.23 धारा-08 (सी/21(सी)/21/22/23 (सी)/27 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया एवं पकड़ाये तीनों तस्करों को गुरुवार को जेल भेजा गया। कांड अनुसंधानान्तर्गत है। पुलिस टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम एएसआई अजय कुमार गुप्ता, रवि रंजन कुमार सिंह, मनोज कुमार, लाल कुमार, गंगा हरिजन एवं छोटू कुमार शामिल थे।