किशनगंज : बहादूरगंज विधायक ने कलवट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है, विकास के लिए आवश्यक सुझाव एवं सहयोग करें: अंजार नईमी

किशनगंज, 13 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत प्रखंड बहादुरगंज के तहत चिकाबाड़ी पंचायत में कब्रिस्तान जाने वाली सड़क और मुखिया जमील के घर के बीच में कलवट निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने किया। इस अवसर पर बहादूरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि बहादूरगंज विधान सभा क्षेत्र की सभी जरूरी सड़कें एवं कलवट का निर्माण किया जायेगा एवं विकास कार्यों को और भी तेज गती दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बहादूरगंज विधान सभा क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि लोगों ने जिन उम्मीदों से हमें चुना है उन उम्मीदों को पूरा करूं एवं क्षेत्र का चौमुखी विकास हो। लिहाजा बहादुरगंज के विकास के लिये लोग आवश्यक सुझाव भी दें एवं क्षेत्र के विकास में हमारा सहयोग करें। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चिकाबाड़ी पंचायत प्रखंड बहादुरगंज अंतर्गत क़ब्रिस्तान जाने वाली और मुखिया जमील के घर के बीच में कलवट निर्माण कार्य का समारोह पूर्वक शिलान्यास के अवसर पर अंजार नईमी ने कहा कि उपरोक्त जगह पर कलवट की अत्यंत आवश्यकता थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार मुझे बोला था। शिलान्यास समारोह में मुखिया जमील, मुखिया सलमान, मुनतखब बाबू, हाफिज नईम, सहित मो० सज्जाद एवं दिगर ग्रामीण उपस्थित थे।