अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्मैक व नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले पर कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने दिया ज्ञापन

किशनगंज, 10 जून (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहनाज खातून उर्फ धौली अपने पति शंकर उर्फ रहमान के साथ मिल कर शहरी क्षेत्र खगड़ा में सुखा नशा स्मैक व अन्य नशीला पदार्थ का कारोबार धड़ल्ले से कर रही है। जिसे लेकर शनिवार को खगड़ा के आधा दर्जन स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप शहनाज खातून उर्फ धौली पर कार्रवाई करते हुए उसके चल-अचल संपत्ति का जांच का मांग किया है। एसपी को दिए आवेदन में स्थानीय लोगो ने कहा है कि शहनाज खातून उर्फ धौली अपने पति शंकर उर्फ रहमान के साथ खगड़ा मेला ग्राउंड में झोपड़ी में रह कर कचड़ा बीनने व भीख मांगने का काम किया करती थी। लेकिन इस दौरान स्मैक और अन्य नशीला पदार्थ भी बेचने लगी। देखते देखते शहनाज खातून उर्फ धौली आलीशान बिल्डिंग खगड़ा में बना लिया और कई जगहों पर जमीन भी खरीददारी की। जिसका कागजात ज्ञापन के साथ पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। अचानक पति-पत्नी स्मैक एवं अन्य नशीला पदार्थों का धंधा कर ठाट-बाट की जिंदगी बसर करने लगा। वहीं ज्ञापन सौंपने वालो ने आरोप लगाया कि है 15 मई को खगड़ा मेला ग्राउण्ड में भारी मात्रा में स्मेक एंव अन्य नशीला पदार्थ प्रसाशन द्वारा शहनाज खातुन और उसके पति शंकर उर्फ रहमान अंसारी के जुग्गी में बरामद किया गया मगर दोनों पति पत्नी और अन्य भागाने में सफल रहा, लेकिन प्राथमिकी में इन दोनों का नाम नहीं दर्ज किया गया। सिर्फ कुछ स्मैक पीने वालों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। अभी भी शहनाज खातुन एंव उसका पति और पुरा गेंग इस नशीले पदार्थ का धंधा घडल्ले से चला रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!