ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बक्सर में इस्कॉन मंदिर हेतु दान पत्र का हुआ निबंधन।..

विंध्याचल सिंह:-बक्सर। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संस्था (ISKCON) शाखा पटना केंद्र के तत्वावधान में बक्सर में भी भव्य इस्कॉन मंदिर बनने की दिशा में पहल शुरू हो गई। इस्कॉन पटना बिहार के प्रेसिडेंट प्रभु श्री कृष्ण कृपा दास का पटना से बक्सर आने पर भव्य स्वागत किया गया। बक्सर इस्कॉन हेतु जमीन दानदाता सह बक्सर केंद्र प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद तिवारी उर्फ श्री राधा गोविंद दास, इस्कॉन के लाइफ पैट्रन सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार के साथ प्रेसिडेंट श्री कृष्ण कृपा दास द्वारा इस्कॉन आश्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् निबंधन कार्यालय में जाकर इस्कॉन मंदिर निर्माण, धर्म प्रचार- प्रसार तथा विभिन्न जन कल्याणकारी कार्य हेतु दान में दी गई जमीन” दान पत्र” का निबंधन इस्कॉन पटना के नाम पर किया गया।
ज्ञातव्य है कि बक्सर में इस्कॉन द्वारा विगत कुछ वर्षों से धर्म प्रचार- प्रसार तथा जनकल्याणकारी किया जा रहा है। इस्कॉन पटना के प्रेसिडेंट ने कहा कि बक्सर समाहरणालय रोड स्थित डॉ रमेश कुमार के कैंपस में श्री राधा गोविंद दास प्रभु के दिशा- निर्देश में अस्थाई इस्कान केंद्र से शुरू कार्यक्रम आज बक्सर के नागरिकों, भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। लोगों में उत्साह, उमंग, जोश दिखने लगा है। पूर्व में केंद्रीय कारागार में भी कैदियों के बीच कई कल्याणकारी कार्यक्रम किए गए। गोयल धर्मशाला सहित विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम किए गए हैं। अब इस्कॉन का स्थाई केंद्र हो जाने के बाद उद्देश्य परक कार्यक्रमों में तेजी आएगी और भक्तजनों का कल्याण होगा।

अंत में चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज परिसर में पटना इस्कॉन प्रेसिडेंट सह जोनल सेक्रेटरी कृष्ण कृपा दास की अध्यक्षता में आगामी 16 जून को इस्कॉन केंद्र बक्सर पर किए जाने वाले कार्यक्रम के विषय में संक्षिप्त चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से राजा गोविंद दास, रोहतास गोयल, डॉ रमेश कुमार, सूबेदार पांडे इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!