पुर्णिया : के० हाट सहायक थाना अंतर्गत अगवा करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार, अगवा किए गए व्यक्ति को किया गया बरामद।

पुर्णिया, 02 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, के० हाट सहायक थाना अंतर्गत अगवा करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार। अगवा किए गए व्यक्ति को किया गया बरामद। 01 जून को पुलिस को सूचना मिली कि लाइन बाजार स्थित कुंडी पुल के पास 4-5 व्यक्तियों के द्वारा दो व्यक्ति के साथ मारपीट कर उनमें से एक व्यक्ति को अगवा कर लिया गया है एवं फिरौती का मांग किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य थानाध्यक्ष के हाट सहायक रंजीत कुमार महतो, थानाध्यक्ष मुफस्सिल संतोष कुमार झा, थानाध्यक्ष मरंगा पंकज आनंद, थानाध्यक्ष मधुबनी टीओपी मनीष चंद्र यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।उपरोक्त पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अगवा किए गए व्यक्ति को कुछ ही घंटों के भीतर, बाड़ी हाट लक्ष्मी मंदिर के पास से बरामद कर लिया गया है। घटना कारित करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त एक हुंडई क्रेटा गाड़ी, एक चाकू (स्टील का) एवं छः मोबाइल बरामद किया गया है।