अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान 22 गौवंशों सहित चार तस्कर को किया गिरफ्तार

एसएसबी 19वीं बटालियन की महत्वपूर्ण उपलब्धि, 22 गौवंश सहित चार तस्करों को धर दबोचा।किशनगंज, 30 मई (के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की ए-समवाय पाठामारी के जवानों द्वारा कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन पर विशेष गश्त के दौरान गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 114 से 2.5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) मतिपुरा नूरीचौक के पास एक ट्रक (टाटा अल्ट्रा 1918) संख्या AS 28 AC 0508 में अवैध रूप से भरकर ले जा रहे 22 गौवंशों सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया। जो इस गौवंशों को अवैध तरीके से ले जा रहे थे। तस्करों में नज़ीर हुसैन पिता- अब्दुल कलाम, ग्राम-नेसुका आसाम, अख्तर हुसैन पिता- असिदुल अली, ग्राम-नेसुका आसाम, रशीदुल इस्लाम पिता-मोतालिब अली, ग्राम-हेलोचार पंप सर्थिबरी आसाम एवं जय मंगल तिवारी, पिता-मुकुन तिवारी, ग्राम-श्रीरामपुर रांची शामिल थे। सभी तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद गौवंशों समेत पुलिस स्टेशन पाठामारी को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!