District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीडीसी की अध्यक्षता में जिला क्रय समिति कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बैठक आयोजित

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला क्रय समिति के अध्यक्षता में जिला क्रय समिति कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा टेंडर हेतु प्राप्त विभागीय निर्देशो का अवलोकन किया गया तथा निर्देश दिया गया कि विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाय सामग्रियों की सूची के अवलोकन के क्रम में निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों के क्रय हेतु अगले बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में उद्योग महाप्रबंधक, किशनगंज, सहायक कर आयुक्त तथा मापतौल पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया जाय। टेंडर प्रकाशन प्रपत्र को तैयार करने से पूर्व जेल प्रशासन, किशनगंज से इस संबंध में समन्वय स्थापित की जाय। अंत में अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त करने की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button