किशनगंज : प्रभारी डीएम सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता तकनीकी पदाधिकारियों संग की बैठक, दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक डीआरडीए स्थित उप विकास आयुक्त के वेश्म में मंगलवार को आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई।
तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में सभी तकनीकी पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी डीएम-सह-डीडीसी के द्वारा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को किशनगंज जिला अंतर्गत सभी पंचायतों के सभी गांव में शुद्ध पेयजल हर घर में पहुंचाने हेतु निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण संभावित बाढ़ के मद्देनजर मॉनसून पूर्व क्षेत्रों में भ्रमण कर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में किशनगंज जिला अंतर्गत सदर अस्पताल में निर्माण हो रहे 50 बेड फाइब्रिकेटेड हॉस्पिटल के बीच में पूर्व से निर्मित स्टाफ क्वार्टर में शौचालय आ जाने के कारण निर्माण कार्य में उत्पन्न समस्या के निराकरण हेतु उप महाप्रबंधक, भवन निगम को सिविल सर्जन से समन्वय कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।