ठाकुरगंज : जमुना नदी से लाल सोना का हो रहा है अवैध खनन, स्थानीय कई बालू माफिया है शामिल

किशनगंज, 13 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र के तातपौआ पंचायत अंतर्गत कादोगांव बाजार के समीप गांव के कुछ ही मीटर की दुरी पर जमुना नदी से लाल बालू का भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन में कई स्थानीय बालू माफियाओं का हाथ है। बालू माफिया अवैध खनन कर सरकारी राजस्व में लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। सूत्र की माने तो मौका देख कर जेसीबी से खनन कर बालू को निकाला जाता है और स्टॉक कर उक्त स्थल पर ही रखा जाता है फिर ट्रैक्टर द्वारा बालू ढोकर बेचा जाता है। दिनदहाड़े ही सरकारी राजस्व पर बालू माफिया डाका डाल रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और चिन्हित कर बालू माफियाओं पर कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि हो रहे सरकारी राजस्व की क्षति को रोका जा सके।