किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में कौशल विकास केंद्र एवं श्रम विभाग की समीक्षा बैठक आहूत

किशनगंज, 13 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को कौशल विकास केंद्र एवं श्रम विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में DRCC द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) सहित दूसरी योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC) और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (SHA) के प्रगति एवं इसके प्रचार प्रसार पर भी व्यापक चर्चा किया है। साथ ही, श्रम विभाग से बिहार शताब्दी योजना एवं बिहार राज्य प्रवासी योजना से संबंधित समीक्षा की गई। निर्माण मजदूरों के हित में मनरेगा से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक मजदूरों को निबंधित करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में डीएम ने बाल श्रम से संबंधित प्रतिवेदन भी आगामी बैठक में शामिल करने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिला कौशल प्रबंधक, ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) के प्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित ज़िले के सभी KYP केंद संचालक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।