ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भयमुक्त शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक नगर निकाय निर्वाचन के संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने वरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।…

सुरेश कुमार गुप्ता:-पूरी सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का भी दिया निर्देश।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा आज समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से पंचायत उप निर्वाचन 2023 एवं नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के सफल आयोजन के परप्रेक्ष्य में जिले के सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा पंचायत उप निर्वाचन एवं नगर पालिका आम निर्वाचन को लेकर बारी बारी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर देते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरी सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से बंध पत्र लिखवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य संपन्न करवाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

इसके अतिरिक्त सभी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए बज्र गृह एवं मतगणना स्थल के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं।

उक्त बैठक में समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उप विकास आयुक्त विशाल राज, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, डायरेक्टर डीआरडीए, किशोर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला कोषागार पदाधिकारी, कन्हैया लाल गोस्वामी, डीसीएलआर सदर, राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!