ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

मंगलवार को गड़हनी में पार्षद पद के लिए कटा एक नाजिर रशीद।।…

नगरपालिका उप निर्वाचन 2023

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी। भोजपुर जिले के नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड 9 के वार्ड पार्षद पद के लिए मंगलवार को एक नाजिर रशीद कटा।ज्ञात हो कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के क्रम में मतदान के पूर्व एक अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने उस वार्ड का चुनाव नहीं हो पाया था। राज्य निर्वाचन आयोग पटना द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित होते ही वार्ड क्षेत्र में चुनाव की चर्चा तेज हो गई है। 9 जून को मतदान कर उप चुनाव में वार्ड पार्षद का चुनाव किया जाएगा।निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 9 मई को प्रपत्र 11 का प्रकाशन किया गया।नामांकन 9 मई से 17 मई समीक्षा 18 मई से 20 मई अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि 21 मई से 23 मई की तिथि मुक़र्रर की गई है।जबकि अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवम प्रतीक आवंटन 24 मई एवम मतदान 9 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला 11 जून को मतगणना कर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button