किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर वेटनरी कॉलेज में पशु अस्पताल का हुआ शुभारंभ।

किशनगंज, 29 अप्रैल (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के परिसर में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ चंद्रहास के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पशु अस्पताल का विधिवत शुभारंभ के साथ-साथ नियमित रूप से इसे पशुओं की चिकित्सा के लिए समर्पित किया गया। इससे पहले समारोह के अंतर्गत सुबह 5:30 बजे डीन डॉ चंद्रहास के निर्देशन में वेट्स मार्च का आयोजन पशु चिकित्सा महाविधालय के प्रांगण में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट मुन्ना सिंह, 12वीं बटालियन एसएसबी किशनगंज एवं कमांडेंट मधुकर अमिताभ, 19वीं बटालियन एसएसबी ठाकुरगंज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के अन्य गतिविधियों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि ने पशु अस्पताल के मुख्य द्वार पर पौधारोपण किया। समारोह में उपस्थित महानुभावों एवं पशुपालकों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के डीन डॉ चंद्रहास ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस का महत्व बताया एवं इस अवसर पर पशु चिकित्सकों को बधाई दी। डॉ चंद्रहास ने पशु अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पशुपालकों को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. वी. बी. झा ने अपने संबोधन में शिक्षकों को बधाई दी एवं महाविद्यालय से पशुपालकों के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। मत्सयिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. वी. पी. सैनी ने अपने संबोधन में पशुपालकों से पशु चिकित्सा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर उपयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पशुपालन महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में डेयरी, कुक्कुट एवं स्वान चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पशु अस्पताल के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के खुलने से बिहार के साथ-साथ समीपवर्ती राज्यों के पशुपालकों को भी लाभ मिलेगा। विश्व पशु चिकित्सा दिवस समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सह प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के डीन डॉ चन्द्रहास ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का समारोह के सफल आयोजन में सहयोग एवं दिशा निर्देशन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डीन डॉ चंद्रहास ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी फैकल्टी मेंबर का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 300 पशुपालकों, प्राध्यापको एवं विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस अवसर पर 12वीं एवं 19वीं एसएसबी ने अपने श्वान दस्ते के साथ सहभागिता की। शिविर में करीब 150 पशुओं को टीकाकरण, कृमिनाशक एवं अन्य नैदानिक सुविधाओं का लाभ मिला। पशुपालकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चिकित्सा महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!