किशनगंज : बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दिघलबैंक में प्रखंड इकाई का किया गठन।

किशनगंज, 27 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को जिला अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड मे विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जहां दिघलबैंक के प्रखंड इकाई का घोषणा किया गया। बैठक मे बजरंगदल के जिला संयोजक सुनिल कुमार तिवारी उपस्थित थे। सुनील तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिघलबैंक प्रखंड प्रारंभिक काल से ही विहिप, बजरंगदल के संगठनात्मक क्रियाकलापों के लिए उपयुक्त स्थान रहा है। दिघलबैंक के कार्यकर्ता सशक्त और संगठित कार्यकर्ता है जिनके माध्यम से हिन्दू समाज के हितार्थ अनेकानेक कार्य किया जाना है। हिंदू समाज के मध्य उत्पन्न विरिक्तियों को दूर करना आज विहिप बजरंगदल की प्राथमिकता है। मठ मंदिरों की रक्षा और समाज की एकता के लिए हम सब को प्रयास करना चाहिए। आगामी 28 मई को छपरा मे आयोजित होने वाले बजरंगदल प्रशिक्षण वर्ग मे दिघलबैंक के कार्यकर्ता सम्मिलित हो इस बात की भी चर्चा जिला संयोजक ने किया।
बैठक मे किशनगंज नगर संयोजक विक्रम कुमार, नगर सह मंत्री सन्नी प्रसाद, कोचाधामन प्रखंड संयोजक कृष्ण कांत राय, दिघलबैंक पंचायत के मुख्य प्रतिनिधि गणेश सिंह राजपूत सहित स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। दिघलबैंक के प्रखंड इकाई का घोषणा में अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गणेश, मंत्री संतोष चौधरी, धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र गोस्वामी, मठ मंदिर प्रमुख आनंद सिंह, सत्संग प्रमुख डोमन लाल साह, बजरंगदल संयोजक मुरलीधर झा, सह संयोजक राहुल मंडल, निर्दोष कर्मकार, सुरक्षा प्रमुख कन्हैया कु० गणेश, सेवा प्रमुख जयराम साह, दुर्गावाहिनी संयोजिका रजनी सिंह का किया गया।