अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जियाजूर के अनुब्रत मंडल, फिरहाद हकीम सहित अन्य के साथ है संबंध, NIA और ED से भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने की जांच की मांग।

भारतीय और विदेशी मुद्रा के साथ किशनगंज पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

  • मंडल कारा किशनगंज में अपने कारिंदो के साथ बंद है जियाजुर।
  • भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने एनआईए और ईडी से जांच करवाए जाने की मांग की।

किशनगंज,27अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय और विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार जियाजूर रहमान को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके तार सत्ता के गलियारे से लेकर कई रसूखदार हस्तियों के साथ जुड़े हुए है। गौर करे की गिरफ्तार रहमान की तस्वीर पशु तस्करी केस में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल, मंत्री फिरहाद हकीम, फुरफुरा शरीफ के तोहा सिद्धिकी सहित अन्य लोगो के साथ सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरामबाग होटल और रिसॉर्ट चलाने वाला जियाजुर रहमान शेयर ब्रोकरेज के धंधे की आड़ में चिटफंड कंपनी चलाता है। यही नहीं जियाजुर MOL ग्रुप, एलएफएस ब्रोकिंग, मोल्डएरिन इन्वेस्टमेंट, लेनिक एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सहित कई कंपनियों का भी मालिक बताया जा रहा है। सूत्र बताते है की सोना तस्करी, पशु तस्करी के धंधे से भी यह जुड़ा हुआ है। इसके साथ जो पांच अन्य लोग गिरफ्तार हुए वो इसके कारिंदे है न की साथी। गौरतलब हो की जियाजुर रहमान को उसके पांच अन्य साथियों के साथ सदर पुलिस ने 21 अप्रैल को फरिंगगोला चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब के साथ 37 लाख 50 हजार भारतीय रुपए व 16,300 भूटानी रुपये के साथ साथ 16,860 दिरहम बरामद किया था। साथ ही यूनाइटेड अरब अमीरात का रेसिडेंट आइडेंटी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बंगाल के हुगली आरामबाग निवासी सैय्यद जियाजुर रहमान, सौरभ अधिकारी, अभिजीत पाल, अभिजीत आईच, राजा जाना और प्रश्नजीत मल्लिक को जेल भेज दिया था। फिलहाल जियाजुर रहमान किशनगंज मंडल कारा में बंद है। इतने बड़े पैमाने पर भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद होने को लेकर इनकम टैक्स टीम के द्वारा भी पूछताछ किया गया है। अन्य केंद्रीय एजेंसिया भी मामले को लेकर सक्रिय हो चुकी है। इसकी गिरफ्तारी के बाद आरामबाग और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। आरामबाग निवासी एक व्यक्ति ने बताया की शेयर बाजार में निवेश के नाम पर इसने हजारों लोगो के रुपए को चिटफंड में निवेश किया है। जिसके बाद निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई को लेकर परेशान है। उक्त व्यक्ति ने बताया की अगर उच्च स्तरीय जांच करवाया जाए तो मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। वही मंत्री सहित अन्य रसूखदार नेताओ के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने गुरूवार को कहा की जिन लोगो के साथ इसकी तस्वीर सामने आई है और जो तथ्य उजागर हुए है वो इसके काले कारनामे को उजागर करते है। गोप ने कहा की वो इस मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडे को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा की मामले की जांच एनआईए और ईडी के द्वारा करवाए जाने की जरूरत है। ताकि परत दर परत मामले का खुलासा हो सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!