आरा:-विदेशी पिस्टल के साथ आपराधिक बैजू पासवान गिरफ्तार।।….

गुड्डू कुमार सिंह:-मामला आरा के नवादा थाना क्षेत्र का है जहां दिनांक 21/04/ 2023 को करीब 1:00 अपराहन में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नगर निगम की वसूली अवैध रूप से कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अपने वर्चस्व को लेकर की जा रही है।उक्त सूचना का सत्यापन एवं असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा निर्देश में चंद्र प्रकाश सहायक पुलिस अधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में
पु०नि० सह – थाना अध्यक्ष नवादा थाना, क्यू०आर०टी० टीम एवं थाना के पुलिस कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड /छापेमारी कर एक अपराध कर्मी को एक देसी पिस्टल 9 कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद विदेशी पिस्टल के संबंध में उक्त गठित टीम के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है बैजू पासवान पिता स्वर्गीय राजकुमार पासवान ग्राम श्री टोला थाना नवादा जिला भोजपुर।