अपराध

जमशेदपुर , मोबाइल चोरी का आरोप लगा घर से बुलाकर मारी थी विशाल को गोली।…

तारकेश्वर गुप्ता -:जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी 24 वर्षीय विशाल प्रसाद को शनिवार रात उसके साथी अभिषेक लाल ने गोली मार दी. घटना के बाद घायल अवस्था में विशाल को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विशाल के पिता महावीर प्रसाद ने हत्या का आरोप विशाल के साथी अभिषेक पर लगाया है. महावीर ने बताया कि अभिषेक सुबह से ही विशाल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहा था. देर शाम वह विशाल को अपने साथ ले गया और घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी.

सुबह घर पर आकर लहराया था हथियार विशाल की मां पूनम देवी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही अभिषेक की दोस्ती विशाल के साथ हुई थी. शनिवार सुबह अभिषेक घर आया और विशाल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा. विशाल ने अपने कमर से पिस्टल निकाली और धमकी देने लगा. उसने अपने हाथ में कई गोलियां भी रखी थी. देर शाम सात बजे अभिषेक ने घर के फोन पर कई बार कॉल किया. फोन नही उठाने पर वह घर आ गया और विशाल को अपने साथ बुलाकर ले गया. थोड़े देर बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि विशाल को गोली मार दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!