भोपाल जेल ब्रेक कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव की शादी शुक्रवार 9 दिसंबर को हुई,आपको बतादें कि इसी साल अक्टूबर में पिता की शहादत के दो दिन बाद होने वाली शादी भोपाल जेल ब्रेक कांड के बाद की परिस्थितियों की वजह से टाल दी गई थी,लेकिन जब ये शादी हुई तो इस तरह से हुई कि न केवल यादव परिवार के लिए बल्कि पूरे भोपाल के लिए यादगार बन गई ।
राज्य सरकार के सहयोग से शहीद रमाशंकर यादव की बेटी की शादी शुक्रवार को बेहद भव्य तरीके से की गईl आपको बता दें कि ये शादी इस लिए भी यादगार बन गई जब वहां पहूँचकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसे जिसने भी देखा और सुना वो दंग रह गया ।
December 10,2016 टीम केवल सच
जेल प्रहरी रमाशंकर यादव सिमी आतंकवादियों का सामना करते हुए शहीद हुए थेl इन्हीं की बेटी सोनिया यादव ने शुक्रवार रात को सुनील उर्फ रिंकु के साथ सात फेरे लिये, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न केवल खुद पहुंचे बल्कि शहीद की बेटी की शादी में उन्होंने पिता की कमी को पूरा करते हुए सारे मांगलिक कार्यों में भी भाग लिया ।
शादी के उपहार में दिया मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 का नियुक्ति पत्र…
आपको बतादें कि इसी साल अक्टूबर महीने में सिमी के 8 आतंकी जेल से रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव की हत्याकर भागने में कामयाब हो गये थे ।जिसके बाद में भोपाल से 10 किलोमीटर दूर मालीखेड़ा में आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया गया था ।
शहीद रमाशंकर यादव की बेटी की शादी में पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिता की भूमिका निभाते हुए बारातियों का स्वागत फूल देकर किया ।इसके साथ ही,शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए दूल्हन सोनिया को बधाई दी और खुद को पिता समान कह कर सोनिया को पूरे प्रदेश की बेटी कहा ।शिवराज सिंह चौहान इस अनोखी शादी में अकेले नहीं पहुंचे बल्कि सीएम साहब के साथ उनके कई मंत्री भी इस शादी में शामिल हुए ।मुख्यमंत्री विवाह के दौरान वरमाला और अन्य रस्मों के दौरान उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री चौहान ने वर-वधु सुनील और सोनिया को आशीर्वाद के साथ वधु को अपने मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 का नियुक्ति पत्र सौंपाते हुए वर-वधु के सुखी जीवन की कामना की ।इस अवसर पर सीएम ने कहा कि सोनिया यादव मध्यप्रदेश की बेटी है और उसकी शादी में कोई कमी नहीं रहे, इसकी कोशिश की गईl प्रदेश में कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद होगा तो उसकी बेटी मध्यप्रदेश की बेटी होगी और उसका विवाह समाज और सरकार मिलकर करेंगेl साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब से शहीद की बेटी की शादी की ज़िम्मेदारी सरकार और समाज की है।