ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तरारी मारुतिनन्दन मैदान में चल रहा है फुटबाँल र्टुनामेन्ट में कोसियर ने चरपोखरी को 01 गोल से हराकर फुटवाँल सेमिफाईनल में प्रवेश किया।…

फुटबॉल प्रमियों की भीड़ और उत्साह को देखकर खिलाड़ी हो रहे उत्‍साहित

गुड्डू कुमार सिंह:-: तरारी प्रखण्ड स्थित मारूतिनन्दन मैदान में मारुति क्लब तरारी के तत्वधान में चल रहे फुटबॉल शील्ड प्रतियोगिता में गरूवार को कोसियर की एफसी टीम ने चरपोखरी के किशोर फुटबॉल टिम को 01 गोल के अंतर से हरा कर सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता साफ किया. निर्धारित 90 मिनट के खेल में मध्यांतर के पूर्व दोनों टीम शून्य से बराबरी पर रही हालांकि, मध्यांतर के बाद कोसियर की एफसी की टीम के रोहित राय ने बेहतर कला प्रदर्शन के बदौलत एक गोल दागकर बढ़त बना लिए. मैच के अंत तक कोसियर की टीम चरपोखरी पर हावी रही. इस प्रकार कोसियर की टीम 0-1 गोल के अंतर मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता साफ किया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन तरारी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश निनि ,सचिव तेज बहादूर सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर खिलाडियों और आयोजन समिति के सदस्यों का उत्‍साहवर्द्धन करते हुए कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से न सिर्फ युवाओं में खेल भावना विकसित होती है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उपेन्द्र चन्द्रवंशी,रामेश्वर वर्मा ,विजय कुमार रवि कुमार ,अनमोल कुमार रमेश कुमार ने बखूबी निभाई. ।दुसरा सेमीफाइल 24/4/23 को सारा बनाम पनवारी के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!