देशब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्य

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत रांची में 300 से अधिक और देश भर में 71000 से अधिक लोगों को बाटा नियुक्ति पत्र

गुड्डी साहू

अर्जुन मुंडा द्वारा रांची में नियुक्ति पत्र 300 से अधिक
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजगार मेला के तहत पूरे भारत में 71000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
झारखंड में कुल 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया बता दें कि सबसे अधिक 293 अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी मिली है।
146 रांची रेलवे और चक्रधरपुर डिवीजन में 93 अभ्यर्थी को नौकरी मिली है इसके अलावा झारखंड रूलर बैंक में 6,पोस्टल डिपार्टमेंट में 7, रक्षा मंत्रालय के स्टोर डिपार्टमेंट में 4 – 4 जीएसआई मे 2 अन्य इसी तरह कई को अन्य पद पर नौकरी मिली।
अर्जुन मुंडा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नौकरी आपके साथ आपके परिवार को भी मिली है इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश , विधायक समरी लाल और सीपी सिंह समेत कई नेता मौजूद थे यह कार्यक्रम सीसीएल ऑडिटोरियम दरभंगा हाउस में आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button