जमशेदपुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से निःशुल्क पानी का वितरण किया गया।…

तारकेश्वर गुप्ता: जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी एवं मध्य पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 स्थित शिव मंदिर के नजदीक प्राइवेट एवं हाउसिंग क्वार्टर के बीच पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से निःशुल्क पानी का वितरण करवाया गया। इस दौरान कूल 200 घरों के लोग कतार में लगकर पीने का पानी भरे। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की किल्लत होने के कारण पीने का पानी के लिए पानी टैंकर से भी आपूर्ति नहीं की जा रही थी। स्थानीय लोगों के आग्रह पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से पिछले कई दिनों से पानी बटवाने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बागबेड़ा मे जहां-जहां पानी की किल्लत होगी वैसे स्थानों को चिन्हित कर लगातार पीने का पानी देने का कार्य किया जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों को गर्मी के मौसम में पीने का पानी खरीद कर पीना नहीं पड़े।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया उमा मुंडा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी गौरव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।