किशनगंज : मानव तस्करी के खिलाफ एसएसबी कैम्प में कार्यशाला आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 12वीं बटालियन एसएसबी में गैर सरकारी संस्था कासा एवं राहत फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को अनैतिक मानव तस्करी के खिलाफ अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कासा के अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह और राहत संस्था की डॉ फरजाना बेगम ने सीमावर्ती क्षेत्र से मानव तस्करी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से युवक एवं युवतियों को पैसे का प्रलोभन या नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर एक जिले से दूसरे जिले में ले जाकर बेच दिया जाता है। इसकी रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। राहत संस्था की फरजाना बेगम ने इस अनैतिक मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान में सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क बनाने की अपील की। कमांडेंट 12वीं बटालियन मुन्ना सिंह के द्वारा दोनों संस्थाओं के प्रमुख एवं उनके सहयोगियों को पुष्प गमला भेंट कर सम्मानित किया। कार्यशाला में काईखों अथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12वीं बटालियन, फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेंट, सनिहे सलिउ, उप कमांडेंट, सतपाल सिंह सहायक कमांडेंट, पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट संचार, आकाश कुमार, एहसान दानिश, हरिनारायण, फुलमनी सोरेन, निहाल अख्तर, मुर्शीद आलम, मनित किशोर आदि उपस्थित थे।