कुव्यवस्था भूख के खिलाफ भूख हडताल शुरू,,,,,

गुड्डू कुमार सिंह। तरारी प्रखण्ड के सरकारी महकमें में व्याप्त कथित कुव्यवस्था के खिलाफ जाप नेता रितेश कुमार द्वारा 40 दिन के सामाधान यात्रा के बाद सोमवार से भूख हडताल किया जा रहा है । जाप नेता के अनुसार पिछले 40 दिनों के सामाधान यात्रा के दौरान उन्होंने तरारी प्रखण्ड के गांवो में घूम घूम कर वस्तुस्थिति की बारिकी से जानकारी ली । जाप नेता रितेश कुमार ने कहा कि तरारी में बुनियादी सुविधाए बदहाल है न तो यहां ना पदाधिकारी ना कर्मी कभी समय से कार्यालय पहुंचते हैं । बिना चढ़ावा के कोई भी सरकारी योजना का लाभ मिलना संम्भव नहीं है।चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या मनरेगा मजदूरी ,दाखिल खारिज हों या परिमार्जन । यहां न किसानों की फसल उचित मूल्य पर खरीद की जाती है ना ही समय से पैसे का भुगतान किया जाता है । वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारीयों व कर्मियाे के आंतक से तरारी के लोग त्रस्त हैं । विभागीय पदाधिकारी नजायज कार्यों का विरोध करने करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हैं ।ऐसी समस्याओं को लेकर जाप नेता रितेश कुमार सोमवार से प्रखण्ड परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हडताल शुरू करेंगे।