घटना/दुर्घटनाताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

श्मशान घाट के पास जेसीबी मंगवा कर तुरंत डोभा निर्माण और शेड के पास चापाकल की व्यवस्था करवा दूंगा – डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी

केवल सच – पलामू

नावा बाजार – नवा बाजार प्रखंड के अंतर्गत टुकबेरा ग्राम निवासी श्याम नारायण पासवान उम्र लगभग 70 वर्ष सुबह 5:00 बजे रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।
श्याम नारायण पासवान पूर्व प्रमुख रविंद्र पासवान के चाचा थे सुबह का टाइम घूमने निकले हुए थे तेज रफ्तार से हाईवा ने अपने चपेट में ले लिया श्याम नारायण पासवान का घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह खबर सुनकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने श्मशान घाट पहुंचकर उनकी अंतिम दाह संस्कार में शामिल हुए।
श्री चंद्रवंशी पहुंचते ही श्याम नारायण प्रसाद की पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया।
श्मशान घाट पानी की किल्लत को देखते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव को कहा की अभी तुरंत जेसीबी मंगवा कर नदी में पानी के लिए खुदाई करवाएं । वही श्मशान घाट सेड के पास बहुत जल्द एक चापाकल देने की बात कही।
इस मौके पर नावा मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव विधायक प्रतिनिधि रेखा चंद्रवंशी अशोक चौहान गिरजा चंद्रवंशी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button