किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रमज़ान का पवित्र माह इंशान को बुराइयों से बचाता है और अच्छाई की राह दिखाता है-दानिश इकबाल

हर इंशान को चाहिए कि पहले वह एक अच्छा इंशान बने और इन्सानियत के कामों में बढ चढ कर भाग ले।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मिल्लिया कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजि एण्ड मिल्लिया पॉलिटेक्निक किशनगंज एंव मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल किशनगंज के डायरेक्टर एंव राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश महासचिव मो० दानिश इकबाल ने गुरुवार को पवित्र महिना रमज़ानूलमुबारक के संबंध में एक विशेष वार्ता के दौरान कहा कि रमज़ान के महिने में पुरे महिने का रोज़ा (उपवास) रखा जाता है और साथ ही इस महिना में पांच वक्त की नमाज़ के अलावा तराविह की नमाज़ पढी जाती है। साथ ही साथ इस महिने में पुरे साल की कमाई का ढाई प्रतिशत ज़कात निकाला जाता है ज़कात की यह राशी ग़रीबों, यतीमों, बेसहारों और ज़रूरतमंदों को दी जाती है और इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि जो रिश्तेदार गरीब हैं पहले उनका ख्याल रखा जाये। साथ ही रमज़ान के महिने में जहां खूब से खूब अल्लाह की ईबादत की जाती है वहीं मानव कल्याण के कार्यों को भी खूब से खूब किया जाता है। दानिश इकबाल ने कहा कि रमज़ान के महिने के जो भी नियम हैं उनका पालन करना चाहिए।रमजान के महीना इन्सान को बुराईयों से रोकता है और अच्छाई की राह दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह एक महीना रमज़ान सभ्य इन्सान के निर्माण की ट्रेनिंग का महिना है। इस एक माह में अच्छाई की आदत डाल कर बाकी के ग्यारह माह एक इन्सान इन्सानियत की भलाई, हमदर्दी और दुसरों को तकलीफ पहुंचाने से बचता हुआ अच्छाई की राह पर चले यही इस महीने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि रमज़ान के एक महीनों के रोज़े से जहां इन्सान की आत्मा पवित्र होती है वहीं शरीर को भी अनगिनत लाभ पहुंचता है। दानिश इकबाल ने कहा कि दुनिया एक मेला के समान है जहां हर व्यक्ति को अपनी अपनी भूमिका निभा कर चले जाना है इसलिए हर व्यक्ति का यह प्रयास होना चाहिए कि वह अच्छे क्रम करे और यह जो दुनिया की छोटी सी ज़िन्दगी है इसमें इतना वह मग्न ना हो जाये कि वह उपर वाले को ही भूल जाये। लिहाजा हमारी जिंदगियों में यह जो पर्व त्योहार और अल्लाह की इबादत के अवसर आते हैं इनसे हमें जीवन के असल मकसद की प्राप्ती होती है। लिहाजा हर इन्सान को चाहिये कि पहले वह एक अच्छा इन्सान बने और इन्सानियत के कामों में बढ चढ कर भाग ले।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!