District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा किया गया जीविका के कार्यों की समीक्षा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जीविका कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को की गई। बैठक में डीएम के द्वारा जिला में जीविका के अब तक के प्रगति के बारे में अद्यतन जानकारी ली गई। स्वयं सहायता समूह का गठन, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ की कार्यप्रणाली की अद्यतन जानकारी ली गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने बचे हुए जीविका स्वयं सहायता समूहों का बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए। बैठक में जीविका द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। सतत जीविकोपार्जन योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ प्रगति पर समीक्षा की गई। साथ ही, स्वयं सहायता समूह को प्राप्त विभिन्न राशियों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। बैठक के दौरान डीएम के द्वारा बचे हुए जीविका दीदियों को श्रम विभाग के पोर्टल से जोड़ने एवं उन्हें मनरेगा कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, उन्होंने बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोलने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में डीपीएम जीविका को तालाबों की सूची प्राप्त कर उसे जीविका दीदियों को आवंटित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जीविका कार्य-प्रगति प्रतिवेदन पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने आगे की रणनीति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button